कश्मीर छोड़ नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कोई आतंकी घटना नहीं- सुमो

0

भारत ने 75 देशों को 11,607 करोड़ के हथियार निर्यात किया

पटना : नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्षों में कश्मीर छोड़ देश में एक भी आतंकी घटना नहीं घटी। पुलवामा में जब सी.आर.पी.एफ. के 40 सैनिक मारे गए तो बालाकोट स्ट्राइक कर उसका बदला लिया गया। उक्त बातें दिनकर शोध संस्थान के तत्वाधान में विधान परिषद सभागार में राम चौलिया की राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर लिखित पुस्तक ‘क्रन्च टाइम्स’ के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार के 10 वर्षों में 2 दर्जन से ज्यादा आतंकी घटनाएं घटी, परंतु एक भी घटना का बदला नहीं लिया गया।

मोदी ने कहा कि डोकलाम, पुलवामा, गलवान घाटी में तनाव जैसी घटनाओं का देश के मजबूत नेतृत्व ने बहादुरीपूर्वक मुकाबला किया। सुमो ने कहा कि अटल जी की सरकार के समय पोखरण में 5 सफल परमाणु परीक्षण कर भारत ने अपनी शक्ति का परिचय दिया था।

swatva

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा हथियारों का आयात करने वाला देश था। परंतु नरेंद्र मोदी सरकार ने दुनिया के 75 देशों को 11,607 करोड़ों रुपए के हथियारों का निर्यात किया है। भारत में फिलिपिंस को 2,700 करोड़ के ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल निर्यात करने का समझौता किया है। भारत रूस पर हथियारों की अपनी निर्भरता को कम कर ‘मेक इन इंडिया’ द्वारा भारत में सैन्य उपकरणों के उत्पादन की नीति पर काम कर रहा है।

इस अवसर पर राम चौलिया के अलावा प्रो. गुरु प्रकाश पासवान एवं कुमार राघवेंद्र और कृष्णकांत ओझा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here