Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा पटना बिहारी समाज शिक्षा

जून में हो सकती है बीपीएससी परीक्षा, लीक मामले की जांच जारी

आरा : रविवार 8 मई को ली गई 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक अब यह परीक्षा पुनः जून में 15 तारीख के बाद ली जाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस के जांच रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षा की नई तारीख निर्धारित की जाएगी।

बता दें कि, प्रीलिम्स परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही आरा के कुंवर सिंह कॉलेज से वीडियो वायरल हुआ, जिससे पेपर लीक होने की जानकारी मिली। लीक की जानकारी मिलते ही तीन सदस्यीय टीम गठित की गई तथा टीम के रिपोर्ट के बाद रविवार के शाम को ही बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा रद्द होने की खबर सामने आई थी। जानकारी हो कि मामले की जांच आर्थिक अपराध ईकाई ( EOU ) टीम को सौंपी गई है। टीम के द्वारा जांच में किए गए पूछ-ताछ के बाद आरा बड़हरा के बीडीओ और कुंवर सिंह कॉलेज के 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

दरअसल, बीपीएससी ने 800 पदों पर भर्ती निकली थी। पेपर लीक होने की कड़ी में अपराध इकाई टीम ने बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता सहित 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधिक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह, व्याख्याता सह कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह, व्याख्याता सह सहायक केंद्राधीक्षक अगम कुमार सहाय शामिल हैं। आयोग के द्वारा 15 जून के बाद फिर से इस परीक्षा को कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार परीक्षा ऑनलाइन मोड में करने पर विमर्श किया जा रहा है।

बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द से जल्द जांच के आदेश देते हुए और कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

सौरव झा