Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट स्वास्थ्य

डा० रवि शंकर को मिली टीबी उन्मूलन के लिए प्रशिक्षण की जिम्मेदारी

पटना : राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण नियमित सेवाएं टीबी रोगियों का निदान, उपचार, निक्षय पोषण योजना भुगतान आदि बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस कार्यक्रम को निश्चित समय पर पूरा करने के लिए सक्षम चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टोली तैयार करने का निर्णय लिया है।

प्रशिक्षण (Trmining), अनुश्रवण (Monitoring) एवं मूल्यांकन (Evaluation) टी०बी०डी०सी० के महत्वपूर्ण दायित्व है। इस दायित्व का निर्वहन करने हेतु डा० रवि शंकर जो कि चिकित्सा पदाधिकारी, टी०बी०डी०सी० पटना हैं, उन्हें प्राधिकृत किया गया है।

अब टी०बी०डी०सी० पटना एवं दरभंगा में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारियों, स्टेट टेक्नीकल सपोर्ट यूनिट एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के परामर्शयों के बीच परस्पर समन्वय स्थापित कर राज्य, जिला प्रखण्ड एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र, हेल्प एवं वेलनेस सेन्टर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत समस्त मानव संसाधन का अद्यतन कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देशों में प्रशिक्षण की आवश्यकता है।