जेल अधीक्षक पर SVU का शिकंजा, 10 लाख नगद समेत दर्जनों प्लॉट में निवेश के कागजात बरामद

0

पटना : निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम शुक्रवार को सहरसा मंडल कारा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के आवास पर छापेमारी करने पहुंची। इस छापेमारी में टीम ने 10 लाख रुपए नगद समेत जमीन के दर्जनों प्लॉट में निवेश के कागजात बरामद किये हैं। दरअसल, भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी और स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने सहरसा स्थित जेल अधीक्षक के आवास और कार्यालय में छापेमारी की है।

जानकारी के अनुसार सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम छापेमारी करने पहुंची है। वहीँ, लगभग दो घंटे तक तलाशी के बाद स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने जेल अधीक्षक को अपने साथ लेकर मंडल कारा स्थित कार्यालय गयी। इस दौरान स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी तैनात रही।

swatva

वहीँ, इसको लेकर विजिलेंस टीम के सदस्य ने बताया कि जेल अधीक्षक पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। पटना से आयी निगरानी की टीम को डीएसपी विपिन बिहारी लीड कर रहे हैं। इस टीम में डीएसपी अबू जफर इमाम, इंस्पेक्टर राजेश रंजन, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार शामिल हैं।

इधर, छापेमारी के बाद जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी का कहना है कि निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम को कुछ भी गैरकानूनी चीज़ बरामद नहीं हुई है। यह सब साजिश है। छापेमारी में बरामदगी को लेकर पूछे जाने पर जेल अधीक्षक ने कहा कि ”ऐसा कुछ नहीं है। हालांकि, उन्होंने जेलर पर आरोप लगाते हुए यह जरूर कहा कि उनसे दुश्मनी साधा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here