इस मसले को लेकर राज्यसभा में विवेक ठाकुर और सुशील मोदी आमने-सामने!

0

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटा समाप्त करने के बजाय कोटा बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा सिर्फ 10 सीट होने के कारण सांसद जनता के अपार मांग के दबाब में परेशान हैं।

विवेक ठाकुर ने कहा कुछ एक सांसद ने इसको पूर्णतः समाप्त करने का आग्रह अखबार में लेख लिखकर या अन्य माध्यमों से भी किया है। लेकिन अधिकांश माननीय सांसद इस दबाब के बावजूद भी इस मत के है कि कहीं गरीब परिवार के छात्र-छात्राएं एक अच्छे शिक्षा से दूर न हो जाए।

swatva

भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने कहा गरीब की कोई जाति नहीं होती है। गरीब, गरीब होता है। अपने इस छोटे से कार्यकाल में सामाजिक रूप से अगड़ा व पिछड़ा को न देखते हुए बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति जैसे बाल-दाढ़ी बनाने वाले कि बच्ची, साधारण चालक के बच्चे ऐसे कई गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं का इस कोटे के माध्यम से नामांकन कराया है।

विवेक ठाकुर ने आग्रह करते हुए कहा जो व्यवस्था की सहूलियत हो उस अनुसार केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटा में निर्धारित 10 की संख्या को निश्चित रूप से बढ़ाया जाए। खासकर बिहार जैसे गरीब प्रान्त के लिए अतिआवश्यक है। यही प्रगतिशील और संवेदनशीलता का परिचय होगा।

मालूम हो कि हाल ही में राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इस कोटे को खत्म करने की वकालत की थी। उन्होंने इस कोटे की कई खामियों को लेकर बातें कही थी। वहीं, दूसरी तरफ उनके ही दल के नेता अब इस कोटे को बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here