‘राज्य का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की बात कौन करे’

0

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा सवाल किया है। तेजस्वी यादव ने राज्य में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य के अंदर लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। जब इतनी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की बात कौन करे?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है जेडीयू नेता की हत्या राजधानी पटना में कर दी गई है। इन सब घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री की जवाबदेही बनती है कि वह इस मामले में अपनी तरफ से बात रखें। राजद नेता ने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है लिहाजा वह अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं। ये इतना बड़ा मामला है इसमें तो डीजीपी और बड़े अधिकारी को आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

swatva

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का हाल समझा जा सकता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमेशा की तरह ही इस मामले में भी जो छोटे अधिकारी या सिपाही हैं उनके ऊपर ही कार्रवाई होगी। बड़े लोगों के ऊपर कोई एक्शन नहीं होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। जेडीयू नेता की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं उससे पहले सुरक्षा घेरे को तोड़कर मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर युवक उन्हें थप्पड़ लगा देता है। कुछ भी हो सकता था मुख्यमंत्री के साथ। यह सब दिखाता है कि बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here