इस जगह से भी हटाया गया नेहरू का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

0

दिल्ली : दिल्ली में आज यानी मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की मीटिंग थी। जिसमें भाजपा के तमाम सांसद शामिल हुए थे। वहीं, संसदीय दल की बैठक में भाजपा सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए हैं। इसलिए अब इसे पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। इस संग्रहालय में देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को मान्यता मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे।

swatva

मालूम हो कि मोदी सरकार तथा अन्य राज्यों में शासन कर रही भाजपा सरकार कई जगहों के नामों को बदल रही है। इसके तहत ऐतिहासिक इमारतों से लेकर स्टेशन और शहरों के नाम बदले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here