CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, नौजवान ने मारा मुक्का!

0

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई है। निजी कार्यक्रम में शामिल होने बख्तियारपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला हुआ है। एक शख्स ने बख्तियारपुर में उनके ऊपर मुक्का चलाया। हालांकि, सीएम को चोट नहीं लगी। शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जिस समय नौजवान ने मुख्यमंत्री पर मुक्का चलाया उस दौरान वे किसी मूर्ती का माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे। तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया।

कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बख्तियारपुर में भ्रमण कर लोगों से मिलने निकले, तभी नीतीश कुमार पर उनके अपने घर यानि बख्तियारपुर में हमला हुआ।

swatva

हमले का विडियो वायरल

दरअसल, नीतीश कुमार पर हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक नीतीश कुमार के पास पहुंचता है औऱ उन पर हाथ छोड़ देता है। उसके बाद सुरक्षाकर्मी उस युवक को धर दबोचते हैं। ये वीडियो चारो तरफ तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि स्वत्व समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ताजा जानकारी के अनुसार यह घटना बख्तियारपुर बाजार की बतायी जा रही है। बख्तियारपुर में ही नीतीश कुमार का पैतृक घर है। वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार किसी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे हैं। तभी एक युवक तेजी से पीछे से आता है। वह सुरक्षाकर्मियों के बीच से होता हुआ सीधे नीतीश कुमार के पीछे पहुंचता है और हाथ उठा देता है। उसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी एक्शन में आते हैं और उसे धर दबोचते हैं।

इस घटना को लेकर बख्तियारपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें हो रही हैं। वैसे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने की कवायद की जा रही है। नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मी और पुलिस के बड़े अधिकारी फिलहाल उससे पूछताछ कर रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बाढ़ और बख्तियारपुर से लगे गांवों में अपने पुराने मित्रों और संघर्ष के साथियों के अलावा आम लोगों से मिल रहे थे। मुख्‍यमंत्री कई जगह पैदल घूमते हुए भी लोगों की बातें सुन रहे थे।

बता दें कि, मुख्‍यमंत्री पिछले कई दिनों अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा कर रहे हैं। वे पटना जिले के बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा और नालंदा के गांवों की तरफ लगभग हर रोज निकल रहे हैं। वे लोगों से आत्‍मीयता से मिलते हैं और उनकी बातें सुनते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here