Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

इस हफ्ते निपटा लें अपने बैंक से जुड़े काम, महीने के आखिरी हफ्ते में हड़ताल के कारण 4 दिन रहेंगे बंद

नवादा : 28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियन्स के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इसकी जानकारी जिला बैंकर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के सुरेन्द्र सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआईबीईए, एआईबीओए और बेफी द्वारा हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण बैंक अवकाश है और इसके साथ ही 28-29 की हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।

बैंक कर्मी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ प्रमुख रूप से हड़ताल में शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त बैंक कर्मियों की मांगों में एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह, पेंशन अपडेशन, बैंक और एलआईसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता, ग्रामीण बैंक का व्यावसायिक बैंक में विलय तथा श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी इत्यादि शामिल है।