Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए बिहार के अलग-अलग शहरों में कीमत

पटना : भारत में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपए और डीजल 95.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

बढ़ोतरी के बाद पटना में पेट्रोल 107.24 ₹/L और डीजल 92.39₹/L, भागलपुर में पेट्रोल 107.43 ₹/L और डीजल 92.55 ₹/L, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 107.63 ₹ / L और डीजल 92.74₹ / L, दरभंगा में पेट्रोल 107.41 ₹/L और डीजल 92.53₹/L, मधुबनी में पेट्रोल 108.21 ₹/L और डीजल 93.30₹/L वहीं, नालंदा में पेट्रोल 107.11 ₹/L और डीजल 92.27 ₹/L मिलेंगे।

मालूम हो कि बीते दिन घरेलू LPG सिलेंडर के भी दाम बढ़ाए गए थे। घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाये गए थे। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में 1039 रुपए, लखनऊ में 987 रुपए, दिल्ली में 949 रुपए और कोलकाता में 926 रुपए में मिलेगा। इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।