Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज मुजफ्फरपुर राजपाट

MLC चुनाव : आचार संहिता उल्लंघन मामले में फंसे राजद उम्मीदवार, बॉडीगार्ड गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद पर चुनाव के लेकर जैसे ही चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा की है वैसे ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेजी पकड़ लिया है। इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राजनीतिक व शक्ति प्रदर्शन भी चरम पर है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर से राजद प्रत्याशी शंभू सिंह के चार निजी सुरक्षा गार्ड को मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के नाम पर गिरफ्तार कर लिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना पुलिस के द्वारा शंभू सिंह के चार निजी सुरक्षा गार्ड को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी जयंत कांत ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, बरामद आर्म्स के कागजात की छानबीन दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कर रहे है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को पालन कराने की दिशा में ये कार्रवाई की गई है।

बता दें कि, बिहार विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वायर्ड टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ घूम रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम ने रेड की जहां से चार लोगों को टीम ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं, राजद प्रत्याशी के बॉडीगार्ड के गिरफ्तार होने पर कुछ स्थानीय लोग इसमें किसी राजनीतिक साजिश की संभावना जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर दिनेश सिंह के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है और वह सत्तारूढ़ दल से भी आते हैं। इस कारण से यहां दिनेश सिंह के राजनीतिक कद का प्रभाव है, और वह अपना प्रभाव को कम होते देखना नहीं चाहते हैं।