18 दिनों से लापता स्वर्ण व्यवसायी का सुराग नहीं, पुलिस छान रही खाक…दर-दर भटक रही पत्नी

0

नवादा : जिले के वारिसलीगंज मेन रोड स्थित किसान ज्वेलर्स के मालिक राजीव कुमार के अब तक घर वापसी नहीं होने से परिजन परेशान हैं। राजीव 6 अप्रैल 2022 को जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लोहड़ा ग्रामीण कथा वाचक गोपाल जी के साथ तीर्थ भ्रमण को निकले थे। करीब 18 दिनों से लापता हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। घर से जाने के कुछ घंटे बाद से ही उनका मोबाइल बन्द मिलना शुरू हुआ था जो अब तक बन्द है।

लापता की पत्नी ने स्थानीय थाने में पति की गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कराई। उन्होंने कहा है कि उनके पति 12 अप्रैल को वापस लौटने की बात कह कर गए थे। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे हैं। पति के लापता होने पर पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। कई तरह की अनहोनी की आशंका से परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। पीड़ित पत्नी ने 23 अप्रैल को अपने फेसबुक अकाउंट पर पति की तस्वीर साझा करते हुए मार्मिक पोस्ट डाल कर लोगो से पति को ढूंढने में सहयोग की अपील की है।

swatva

बता दें कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरावां निवासी व्यवसायी पिछले कई वर्षों से वारिसलीगंज में सोने चांदी का कारोबार कर रहा है। अचानक ही तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम बना घर से निकलने और वापस नहीं लौटने की बात लोगो के समझ से परे है। लापता राजीव को ढूंढने में पुलिस अथक प्रयास के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से लोगो के बीच तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here