Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

समझौते के बाद सदन आए विस अध्यक्ष, कहा- 25 मार्च को होगी विशेषाधिकार समिति की बैठक

पटना : मंगलवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने के बाद विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बुधवार को सदन की कार्यवाही में मौजूद हुए। 11:00 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तब विजय कुमार सिन्हा आसान पर मौजूद थे। हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद ने हंगामा शुरू कर दिया है। दरअसल, राजद इस मसले पर सदन में स्पष्टता की मांग कर रहा है कि आखिर किस शर्त के तहत विधानसभा अध्यक्ष को मनाया गया।

वहीं, विपक्ष के हंगामे पर सत्ता पक्ष के तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि आसन को कोई भी अपमानित नहीं कर सकता और अध्यक्ष का दर्जा सदन में सर्वोपरि है। विपक्ष के हंगामे पर विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जिन लोगों ने खुद अध्यक्ष को अपमानित किया हो वह आज सम्मान की बात कर रहे हैं।

इधर, आज के सत्र में शामिल हुए विधानसभा विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनकी बात मुख्यमंत्री कुमार से हो चुकी है। मुख्यमंत्री को भी गलतफहमी हुई थी जिसकी वजह से सदन में सब कुछ हुआ। उन्होंने कहा कि होली के बाद 25 मार्च को विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी।उनके साथ दुर्व्यवहार का मामला फिलहाल सदन की विशेषाधिकार समिति देख रही है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विधायकों को भरोसा दिलाते हैं कि विधायिका कभी भी कमजोर नहीं होगी।

जानकारी हो कि, विधानसभा में पिछले 2 दिनों से विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच विवाद चर्चा में रहा है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही भी इसके कारण नहीं चली। विपक्षी सदस्य नीतीश कुमार से माफी मांगने पर अड़ गए तो ही बीजेपी के सदस्य भी आसन पर विधानसभा अध्यक्ष को बुलाने की मांग करते रहे। हालांकि देर शाम विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच बैठक के बाद इस मामले में समाधान निकलने की खबर मिल रही है।