Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट वैशाली

बिहार : समर्थकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने जाएंगे BJP विधायक, जारी है टैक्स फ्री करने की मांग

वैशाली : एक तरफ बिहार में द कशमीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ-साथ कश्मीर फाइल्स देखने की इच्छा रखने वाले को अपने खर्चे पर फ़िल्म दिखाने जा रहे हैं।

दरअसल, वैशाली जिले के लालगंज से विधायाक संजय सिंह जिले के एसआरएस (SRS) थियेटर में समर्थकों के साथ कश्मीर फाइल्स देखने जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह महज एक फिल्म नहीं है, यह फ़िल्म उस दौर में कश्मीर की सच्चाई को बताता है। ऐसे में हर राष्ट्रवादी विचार के लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए। इसलिए हम लोगों ने अपने प्रयास से जो भी इच्छुक लोग हैं, उन्हें फ़िल्म दिखाने का निर्णय लिया हूँ।

विदित हो कि बिहार में भाजपा विधायक द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। भाजपा विधयकों का कहना है कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाया गया है, जिन्हें कश्मीर में उग्रवाद के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

मालूम हो कि बीते दिन पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे देश में सत्य को दबाने के लिए एक ईकोसिस्टम काम करता है। ये लोग फ्रिडम आफ स्पीच का झंडा लेकर घूमते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रीलीज के बाद से ये लोग घबरा गए हैं और फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। फिल्म में दिखाये सत्य पर ये कोई चर्चा करने, तथ्यों के आधार पर विवेचना करने की जगह फिल्म और उसके विषय वस्तु के ही खिलाफ हो गए हैं। यदि किसी को फिल्म से आपत्ति है तो दूसरी बना ले।

सभी को देखनी चाहिए द कश्मीर फाइल्स

पीएम ने कहा मेरा विषय फिल्म नहीं है। लेकिन जो सत्य है, उसे सामने लाना देश के हित में है। सत्य के लिए खड़े होने वाले लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वे इस ईको सिस्टम का मुकाबला करें। पीएम ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का दर्द दिखाने वाली इस फिल्म की खूब तारीफ की और भाजपा सांसदों से कहा कि इस फिल्म को सभी को जरूर देखना चाहिए।