Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

परिणाम से हताश कांग्रेस में जबरदस्त बेचैनी, सचिन को पायलट बनाने की चर्चा तेज!

दिल्ली : 5 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक स्थाई राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा शुरू हो गई है। पांच राज्यों के चुनावी परिणाम से नाखून खेमा एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार शाम हुई गुलाम नबी आजाद के घर हुई बैठक में जी-23 की बैठक में कांग्रेस के स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई।

चर्चाओं के मुताबिक, जी-23 सदस्यों ने सचिन पायलट को कमान देने की मांग की है। हालांकि, इसके लिए चुनावों से पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार कांग्रेस को युवा नेतृत्व की जरुरत है। G- 23 में शामिल नेताओं का मानना है कि कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए एक सशक्त और युवा नेता की आवश्यकता है। ऐसे में अब राहुल गांधी के बाद अगर कोई इस सूची में सर्वमान्य नेता है, तो वे सचिन पायलट हैं। पायलट के हाथ में जब राजस्थान का कमान था, तब उन्होंने संगठन को काफी सशक्त किया था इसी का नतीजा रहा कि कांग्रेस अभी सत्ता में बनी हुई है।

जानकारों का कहना है कि कांग्रेसी अभी ऐसे दौर में है जहां उसे एक लोकप्रिय और समझौता वादी नेता की आवश्यकता है। ऐसे में सचिन पायलट सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। पायलट के पास लोकप्रियता भी है और समझौता करने का हुनर भी, इस लिहाज से कांग्रेस के सभी पुराने नेताओं की पसंद सचिन पायलट हैं। इसके अलावा पायलट का सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मधुर राजनीतिक संबंध हैं।