चुनावी जीत के बाद होली पर केेंद्र का सरकारी कर्मियों को झटका, घटाईं PF दरें
नयी दिल्ली : पांच में से चार राज्यों में भारी जीत के ठीक बाद केंद्र की मोदी सरकार ने होली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया। सरकार ने कर्मचारियों की PF ब्याज दर को 8.5 से घटाकर 8.1 कर दिया। ईपीएफ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह दर पिछले चार दशकों में सबसे कम है। सरकार के इस फैसले का देश के करीब 6 करोड़ सरकारी कर्मियों पर असर पड़ेगा।
बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूस—यूक्रेन युद्ध से पैदा हुए हालात में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। इससे महंगाई का बढ़ना लाजिमी है। ऐसे में ब्याज दरों को स्थिर रखने के लिए ही सरकार ने पीएफ की ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया।