विस अध्यक्ष के साथ आशिष्ट आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर सदन में हंगामा
पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ आशिष्ट आचरण करने वाले डीएसपी समेत दो थाना प्रभारी को मौजूदा पोस्टिंग से नहीं हटाने को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसको लेकर भाजपा विधायकों का कहना है कि सरकार इसको लेकर जल्द जवाब दे, फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
मामले को पहले दिन से ही सदन में लाने वाले भाजपा विधायक संजय सरावगी ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मोर्चा खोल दिया। इसके बाद बचौल भी इस मुद्दे को लेकर बेबाकी से अपनी बात को रखते हुए कहा कि सब काम छोड़कर पहले आज इस पर निर्णय लेना होगा, तभी कुछ होगा।
हालांकि, हंगामे को शांत करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी सदन में संसदीय कार्य मंत्री उपस्थित नहीं हैं, जब वे आएंगे तब सरकार इसका जवाब देगी। हालांकि, भाजपा विधायक इसको लेकर तैयार नहीं हैं।
बता दें कि दुर्व्यवहार को लेकर भाजपा विधायक संजय सरावगी और ललन कुमार ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन की शिकायत की थी। इन दोनों विधायकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा सचिवालय ने राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल को तलब किया था। इसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि जांच जोन तक दोषी पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा। लेकिन, सरकार ने इसको लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं की है।