पटना : बिहार में भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर नया नियम बनेगा।इसमें अगर किसी भाई के विवाद के कारण जमीन बंटवारे का काम अटका हुआ है तो उसका भी समाधान होगा।
दरअसल, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने बुधवार को बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में कहा कि राज्य में भाइयों के बीच जमीन जायदाद बंटवारे को लेकर नया नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष में इसे लागू किया जा सकता है।
नए नियम में खुदहा बंटवारे के तहत दाखिल-खारिज हो सकता है। इसके मुताबिक अगर एक परिवार के चार भाई में तीन भाई तैयार हैं और एक भाई विरोध कर रहे हैं तो स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधियों की सहमति से इसमें बंटवारे का प्रावधान होगा। उन्होंने बताया कि बंटवारे की प्रक्रिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा होगी। अगर कोई भाई बाहर रह रहे हैं तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें इसमें जोड़ा जाएगा और उनकी राय ली जाएगी।
गौरतलब हो कि, विधान परिषद में प्रश्न काल के दौरान राजद के रामचंद्र पूर्वे ने प्रॉपर्टी बंटवारे का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जमीन बंटवारे से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। इस विवाद के कारण कई तरह की परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही है। रामचंद्र पूर्वे के सवाल पर विधान परिषद में भूमि राजस्व मंत्री ने इस नए नियम के लाए जाने की जानकारी दी।