गोपालगंज में विस्फोट से 1, तो सिवान और बेतिया में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत! जांच में जुटी पुलिस
बीते कुछ महीनों से बिहार के अलग-अलग शहरों में काफी धमाके हो रहे हैं हाल ही में भागलपुर में पटाखा बनाने के दौरान हुए हादसे की जांच अभी तक पूरी भी नहीं हुई इसी बीच गोपालगंज के फुलवरिया थाना इलाके के बथुआ बाजार में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में अलीम मियां नाम के व्यक्ति की मौत की खबर है। विस्फोट में घायल अन्य लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है। घटनास्थल पर एसपी भी पहुंच चुके हैं। जिस क्षेत्र में धमाका हुआ है उस क्षेत्र को पुलिस ने घेराबंदी कर दी है।
वहीं, दूसरी तरफ सिवान और बेतिया में संदिग्ध स्थिति में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। सिवान में हुई मौतों को लेकर परिजनों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उन्होंने रात में शराब का सेवन किया था। वहीं, बेतिया में हुई मौत को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा है।
सिवान के दरौंदा थानाक्षेत्र अंतर्गत ढेबर गाँव की है। इस गाँव में कमलेश मांझी, अवध मांझी और नूर मोहम्मद की मौत जहरीली शराब के सेवन करने से हुई है, ऐसा परिजनों का कहना है। जबकि बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गाँव की है। इस गाँव मे 2 लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत हुई है। इन दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत की वजह को लेकर प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।