चौकीदार को लेकर मुखर हुए चिराग, CM को पत्र लिखकर ट्रांसफर आदेश को वापस लेने की बात कही
पटना : चिराग पासवान ने चौकीदार को उनके गृह जिले से अलग जिले में तबादले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस निर्णय को वापस लेने की बात कही है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका ध्यान राज्य सरकार के उस आदेश की ओर दिलाना चाहता हूं, जिसके तहत चौकीदारों का तबादला उनके गृह जिले से अन्यत्र दूसरे जिले में भी करने का निर्णय लिया गया है। सरकार का यह ताजा निर्णय अव्यावहारिक तो है ही साथ ही साथ कई जरूरी सुविधाओं से वंचित चौकीदारों के लिए उनकी सुरक्षा सहित अन्य कई परेशानियां उत्पन्न करनेवाला भी है। इसलिए मेरा अनुरोध होगा कि इस ताजा आदेश को वापस लेते हुए पुरानी व्यवस्था ही बहाल रखी जाय।
चिराग ने कहा कि आपके ध्यान में चौकीदारों की परेशानियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें लाना चाहता हूँ। प्रशासन के सुरक्षा तंत्र की महत्वपूर्ण एवं बुनियादी स्तर से जुड़े चौकीदारों को आज भी न तो बेतनादि की आवश्यक सुविधा दी जाती है और न ही उनके पास बदलती परिस्थिति के हिसाब से हथियार ही होते हैं। जबकि उनके कंधो पर कैदियों की सुरक्षा एवं बैंक ड्यूटी की गंभीर जिम्मेवारी होती है।
अब तो लाठी के सहारे शराब माफियाओं की अवैध गतिविधि रोकने की जिम्मेवारी भी उन्हें दी गयी है। क्या यह उनकी खुद की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न नहीं करेगा। सरकार से जरूरी आर्थिक सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में दूसरे जिले में स्थानांतरित होने पर उनका तथा उनके परिवार का भरणपोषण क्या संभव होगा। आप इस बात से अच्छी तरह अवगत हैं कि चौकीदार की सेवा में ज्यादातर दलित वर्ग के पासवान जाति के लोग ही हैं जो आज भी आर्थिक एवं अन्य कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार का नया आदेश इनके लिए अन्यायपूर्ण है।
अतः आपसे अनुरोध होगा कि कृपया इनके दूसरे जिले में स्थानांतरण के आदेश को वापस लेते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल रखी जाय।