पटना : स्थानीय प्राधिकार कोटे से खाली बिहार विधान परिषद की सीटों को लेकर सभी दलों के उम्मीदवारों द्वारा तैयारी जारी है। इन सीटों को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, 4 अप्रैल को वोटिंग होनी है और 7 अप्रैल को परिणाम आएगा।
इसी कड़ी में राजद से बात नहीं बनने के बाद कांग्रेस ने 8 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आगे कांग्रेस 3 चरण में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। वहीं, विधान परिषद की 24 सीटों में से कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
पहल चरण में कांग्रेस ने कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिम चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सिवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव, सारण से सुशांत कुमार सिंह का नाम शामिल है।