भागलपुर बम ब्लास्ट को लेकर पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम से ली घटना की जानकारी
पटना : सिल्क सिटी में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
विदित हो कि बीती रात भागलपुर में एक-एक कर कई धमाके हुए जिससे इलाका दहल उठा। भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक में देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचनाक जोरदार धमाके से बम ब्लास्ट हुआ। जिसमें चार घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया जिसमें अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, डीएसपी व एसडीओ समेत दर्जनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जमींदोज हुए मकानों के मलबे हटाने का कार्य जारी है। घटना को लेकर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि घटना का प्राथमिक कारण बारूद, पटाखा और देसी बम बनना है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की जांच के बाद कई चीजें सामने आएंगे। बता दें कि भागलपुर में इससे पूर्व भी बम ब्लास्ट की घटनाएं हो चुकी है।
बम ब्लास्ट को लेकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पुलिस के सामने सारी चीजें हो रही है। 2018 और 2020 में भी उसी घर में बम धमाका हुआ था। बावजूद इसके अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। सिल्क सिटी अब बारूद के ढेर पर है।