4 मार्च 2022 से शुरू होगी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सत्रांत परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी

0

पटना : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षा 4 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही है, जो 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। परिक्षा हेतु पूरे भारतवर्ष में विश्वविद्यालय ने 735 परीक्षा केंद्र बनाए है। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 3 परीक्षा केंद्र पटना शहर एवं 8 परीक्षा केंद्र केंद्रीय एवं जिला में बनाए गए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन 190176 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।

वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि सत्रांत परीक्षा में शामिल होने हेतु सभी योग्य इस क्षेत्रीय केंद्र से संबंधित 190176 परीक्षार्थियों का हॉल टिकट (परीक्षा सूचना पर्ची) जारी कर दिया गया या है। हॉल टिकट इग्नू के वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा केंद्रों को यह निर्देश भी दिया गया है कि अगर किन्ही परीक्षार्थी के पास हॉल टिकट नहीं हैं और उनका नाम केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद है तो उन्हें शामिल करें।

swatva

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को अपने स्वयं और साथी परीक्षार्थी की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र पहचान पत्र अवश्य लेकर प्रवेश करें। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here