Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

झंझट खत्म, अब जनरल बोगी में जनरल टिकट लेकर कर सकते हैं सफर

पटना : कोविड की तीसरी लहर खत्म होने के बाद जनजीवन सामान्य हो गया है। इसी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। 1 मार्च से सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों में पहले की तरह की व्यवस्था होगी। यानी अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन में जनरल बोगी में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे। ट्रेनों के जनरल कोच में सफर के लिए लोगों को अब आरक्षण नहीं कराना होगा।

जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पुनर्बहाली किसी ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अवधि खत्म होने के दिन से लागू होगा अथवा उस दिन से लागू होगा जिस दिन से कोई आरक्षण नहीं होगा। इस फैसले से उत्तर भारत और पूर्वी भारत के लोगों को फायदा होगा।