Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

क्रिकेटर ईशान किशन अस्पताल में भर्ती, प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में ईशान किशन के सिर पर बॉल लगी थी। इसके बाद वे बीच मैच में बैठ गए थे। चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन किया गया है। ईशान को कांगड़ा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा इसी अस्पताल में श्रीलंकाई बल्‍लेबाज दिनेश चांदीमल को भी जांच के लिए लाया गया है।

किशन की सेहत को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। साथ ही वे आज के मैच में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। विदित हो कि श्रीलंका के लाहिरु कुमारा की तेज बाउंसर ईशान के सिर पर लग गई थी, जिसके बाद वे मैदान पर ही बैठ गए थे। बाद में खेले, लेकिन कम स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।