नवादा : जिले अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय खुरी नदी से अधिकारियों की लापरवाही से धड्डले से बालू की चोरी हो रही है। ऐसा तब हो रहा है जब थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय की दूरी मुश्किल से 500 गज है। बावजूद या तो अधिकारियों की नजर नहीं जा पा रही है या फिर इसकी अनदेखी की जा रही है। ऐसे में सरकारी राजस्व को जबर्दस्त नुकसान पहुंच रहा है।
एक जनवरी से बंद है बालू की निकासी
जिले में बालू का खनन एक जनवरी से बंद है। इसे रोकने की जिम्मेवारी अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को सौंपी गई है।
मुख्यालय में नहीं रहते सीओ
अकबरपुर अंचल अधिकारी रात में मुख्यालय के बजाय नवादा में रहते हैं। 11 बजे लेट नहीं और तीन बजे भेंट नहीं वाली स्थिति है। ऐसे में बालू माफिया उनके नहीं होने का फायदा रात के अंधेरे में उठा रहा है। प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू की चोरी हो रही है।
कहां से हो रही चोरी
मुख्य बाजार सह अकबरपुर-ककोलत पथ खुरी नदी पुल से पूरब उत्तर काली मंडा बालू घाट से बालू की चोरी हो रही है। रात में गश्ती पुलिस बालू चोरों को पकड़ में सफल नहीं हो पा रही है। ऐसे में सरकारी राजस्व को जबर्दस्त नुकसान पहुंच रहा है।