स्कूल शिक्षा का मंदिर है उसे अखाड़ा न बनने देंगे- गिरिराज सिंह

0

मुजफ्फरपुर : भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अंजीर की पौधे का प्रोसेसिंग प्लांट के भूमि पूजन के बाद एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि मैं भगवा पहन कर स्कूल जाऊंगा, कोई कहे स्कूल में नमाज पढूंगा, कोई हिजाब की बात करें। स्कूल शिक्षा का मंदिर है उसे अखाड़ा न बनाये और बनने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारत है, कोई पाकिस्तान नहीं है, अफगानिस्तान नहीं है, लेबनान नहीं है, सीरिया नहीं है, यह भारत है और सनातन धर्म रहेगा।

वहीं, आयुर्वेदिक दवा बनाने से लेकर ड्राई फ्रूट के रूप में इस्तेमाल किये जाने वाले अंजीर का मुजफ्फरपुर में प्रोसेसिंग होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में अंजीर की खेती का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बड़े पैमाने पर किसान अब कम लागत में मुनाफा देने वाले इस पौधे की खेती कर रहे हैं। आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण से लेकर स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होने के कारण इसकी मांग बढ़ रही है।

swatva

उन्होंने कहा कि पहले भी अंजीर की खेती भारत में होती आई है, लेकिन अब व्यावसायिक खेती की तरफ भी किसान भाई रुख कर रहे हैं। अंजीर उत्पादन से किसानों को आर्थिक लाभ होगा। कंपनी के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि अंजीर की डायना वेरायटी का ऑटोमेटिक प्रसंस्करण के लिए यूनिट की स्थापना की गयी है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। कंपनी किसानों को पौधा देगी और किसानों द्वारा उत्पादित फल को खरीद लेगी।

मनोज कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here