पंचायत के फरमान के बाद सरपंच के नेतृत्व में महिला को जिंदा जलाया
नवादा : गुरुवार को दोपहर डायन के संदेह के आधार पर महिला की निर्मम हत्या अचानक नहीं हुई। इसके लिए बाजाप्ता गोरियाडीह गांव में पंचायत बैठा था। पंचायत में पुरूषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई थी। सवैयाटांड पंचायत के सरपंच प्रयाग सिंह के नेतृत्व में पंचायत बैठा था।
मृतका सरिता के रिश्तेदार संजय ने बताया कि गांव के नदी में 11-12 बजे के बीच दिन में पंचायत बैठा था। फैसला हुआ कि सरिता व उसके परिवार को सबक सिखाना है। खासकर सरिता को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया गया। पंचायत के निर्णय के बाद लोग सरिता के घर चटकरी टोला जरलहिया पहुंचे। वहां सरिता नहीं मिली। तब घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई। पूछा गया कि कहां गई है। घर के लोगों ने बता दिया कि वह बेटे का इलाज कराने कोडरमा गई है। लोग वहां से लौट ही रहे थे कि रास्ते में सरिता मिल गई।
देखते ही लोग उसपर टूट पड़े। पहले मारपीट की गई, फिर पेट्रोल-किरासन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। महिला जान बचाने के लिए कुछ दूर पर स्थित तलाब में कूद पड़ी। पीछा करते हुए उपद्रवी वहां भी पहुंचे और पास में पड़े पत्थर से प्रहार करने लगे। पत्थर से हुए हमले में महिला का सिर बुरी तरह से कुचल गया। इस दौरान दो लोग तालाब में उतरे और गला रेत दिया।
पीड़ित के स्वजनों के अनुसार योगेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने गला रेता है। पुलिस योगेंद्र सिंह को भी हिरासत में ली है। अधिकांश लोग गांव छोड़कर फरार हैं। 14 महिला और 8 पुरूषों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उस सरपंच को तलाश रही है जिसकी अगुवाई में पंचायत बैठी थी। वे अपने घर छोड़ फरार होने में सफल रहे हैं।