इटाढ़ी गुमटी पर रेल उपरगामी पुल का निर्माण बक्सर के विकास में नए आयाम जोड़ेगा- चौबे
पटना : केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को इटाढ़ी गुमटी पर उपरगामी पुल, पैदल पथ व एप्रोच पथ का भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ किया।
इस मौके पर चौबे ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र की पावन भूमि, भगवान श्रीराम की कर्मस्थली बक्सर के विकास में इटाढ़ी गुमटी पर रेल उपरगामी पुल नए आयाम स्थापित करेगा। पहुँच पथ के लिए भूमि पूजन कार्य शुभारंभ के साथ ही 4 दशकों से जिसकी प्रतीक्षा बक्सरवासी कर रहे थे, पूरा हो गया।
चौबे ने कहा कि साथ ही चौसा गुमटी पर पहुँच पथ का भी भूमि पूजन किया गया है। इटाढ़ी गुमटी पर रेल उपरगामी पुल बनवाने का संकल्प था। तमाम तकनीकी खामियों को दूर करने के उपरांत संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसरित हो गए हैं। मेरे लिए यह भावुक पल था। इसके तैयार होने के बाद लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बक्सर विधायक संजय तिवारी, बक्सर भाजपा के प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी समेत कई लोग मौजूद रहे।