Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

जामतारा से आगे निकला पकरीबरावां, कई राज्यों से साइबर अपराधियों की टोह में पहुंचती है पुलिस

नवादा : पूरे देश में साइबर क्राइम का मामला आता है तो संबंधित राज्यों की पुलिस सीधा झारखंड के जामताड़ा पहुंचती है। देशभर में साइबर अपराधों के लिए फेमस जामताड़ा की राह पर अब बिहार के नवादा जिले में स्थित पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल चल रहा है। इस अनुमंडल में साइबर अपराधों की घटनाएं काफी बढ़ गई है। अनुमंडल के कई गांव ऐसे हैं जहां के युवा साइबर अपराध से जुड़े हुए हैं।हाल के दिनों में कई राज्यों की पुलिस भी यहां पहुंच चुकी है और साइबर अपराध से जुड़े मास्टरमाइंड को भी पकड़ा है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी अपराध का धंधा नहीं कम रहा है।

26 माह में 150 की गिरफ्तारी:-

पुलिस डायरी में दर्ज साइबर अपराध के मामले साफ बता रही है कि पकरीबरावां अनुमंडल में साइबर बदमाशों की तूती बोलती है। 26 माह के आंकड़े पर गौर करें तो इस अवधि में 150 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दर्ज मामलों में केवल नौ मामले दूसरे राज्यों से जुड़े हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से लेकर हैदराबाद झारखंड और दूसरे राज्यों की पुलिस भी पहुंच चुकी है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी यह धंधा बंद नहीं हो रहा है और बल्कि और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस के समक्ष भी साइबर बदमाशों से पार पाना बड़ी चुनौती बन गई है।

एक हैलो में कर देते हैं कंगाल :-

साइबर बदमाश इस कदर शातिर है कि एक हेलो कॉल से खाते का पुराना कम उड़ा लेते हैं। इस धंधे में ज्यादातर थालपोश गांव के लोग शामिल हैं। ऐसे पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कई गांव में भी यह धंधा हो रहा है। इसके लिए सिरदर्द बना हुआ है।

पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में इन जगहों पर सक्रिय है गिरोह

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोस, कोनन्दपुर, उसरी, हथियारी, बौढाना, पोकसी, केशौरी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर, कंधा, भवानीबीघा, भेड़िया, फतहा, बलबापर, चकवाय, अपसढ़, बाघी, गोसपुर, धनबीघा, जलालपुर, आजमपुर, कोचगांव, पैंगरी, बरनावा, मुर्गियाचक, सौर, बेलदारिया, गोडापर, दरियापुर, शेखपुरवा, मकनपुर, चंडीपुर, गोपालपुर समेत थाना क्षेत्र के अधिकांश गांवो में गिरोह अपना पांव पसार चुका है।

गिरोह में 12 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के युवक युवतियां, बधारों में लगती क्लास:-

गिरोह में 12 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के युवक युवतियां इसे रोजगार के रूप में अपना कैरियर बना ठगी के नेटवर्क से जुड़ रही हैं। इन इलाकों में बकायदा अपराधियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोल कर रखे गये हैं, जहां इन्हें हर रोज अपराध के नये-नये ट्रेंड सिखाये जा रहे हैं। इनकी पाठशालाएं स्कूलों और कॉलेजों की बजाय गांवों की खेतों व बधारों में लगती हैं।

2022 की बड़ी साइबर घटनाएं

15 फरवरी 2022 

पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में स्वाट की एक टीम गठित की गई। इस बीच गठित टीम द्वारा तुरंत थालपोश में ट्यूबवेल के पास बगीचे में छापेमारी की गई। गांव के खेत में जमे साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे। इस दौरान 33 अपराधियों एवं कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को जब्त करने में सफलता मिली।

14 फरवरी 2022

चकवाय पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध स्थानीय थाना में जालसाजी में संलिप्त होने की प्राथमिकी दर्ज थी। 27 दिसंबर 2021 को आरोपी मुखिया को शपथ ग्रहण करना था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के अधिकारी प्रखंड कार्यालय में इंतजार कर रहे थे। लेकिन गिरफ्तारी के भय से आरोपी मुखिया शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे। वहीं 14 फरवरी 2022 को प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण के ततपश्चात पुलिस ने आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

24 दिसम्बर 2021

अरवल जिले के कुर्था थाना की पुलिस टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की भेड़िया-फतहा गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ढाई लाख रुपया कैश, मोबाइल, पैन कार्ड आदि बरामद किये गये। उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज था।

23 दिसम्बर 2021

पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी कर धोखाधड़ी करने में जुटे 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 01 लाख 35 हजार 716 रुपये, 14 मोबाइल, 05 एटीएम कार्ड, 01 चेकबुक व 09 बैंक पासबुक व कई दस्तावेज बरामद किये गये एवं कांड संख्या 47/21 में भी पटेल नगर मुहल्ले से साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

30 नवम्बर 2021

महाराष्ट्र की मुम्बई साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने 10 लाख की ठगी मामले में काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनावां व अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 35 एटीएम और 1.80 लाख रुपये नकद जब्त किये गए।

31 अक्टूबर 2021

झारखंड साइबर सेल की लातेहार जिले की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक मामले में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव और बाघी गांवों में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पांच मोबाइल बरामद की गई।

26 अक्टूबर 2021

महाराष्ट्र के नासिक उपनगर थाने की पुलिस ने 1.30 लाख की ठगी मामले में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के अलावा कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गए।

09 जुलाई 2021

हरियाणा पुलिस ने अपसढ़ गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इनके विरुद्ध हरियाणा के रोहतक सोनीपत पुलिस थाने में लग्जरी वाहन देने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज था। इनके पास से मोबाइल व सिम के अलावा कई दस्तावेज बरामद किए गए।

24 जून 2021

महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी मामले में वारिसलीगंज के चकवाय पंचायत की मीरबिगहा गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त आधा दर्जन मोबाइल, एटीएम कार्ड व कई दस्तावेज जब्त किए गए।

01 जून 2021

महाराष्ट्र पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले के मास्टर माइंड अंतरराज्यीय साइबर अपराधी पकरीबरावां थाना के हथियरी गांव के नीतीश कुमार को वारिसलीगंज से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध औरंगाबाद साइबर थाने में पेट्रोल पंप के नाम पर एक व्यवसायी से 57 लाख ठगी का आरोप था।

07 मई 2021

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पटना ने ऑक्सीजन सिलिंडर व रेमडेसिविर के नाम पर ठगी मामले में वारिसलीगंज व शाहपुर ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 47 हजार 250 रुपये नगद, 12 मोबाइल व कई दस्तावेज जब्त किये गये।

2020 की बड़ी साइबर घटनाएं

19 जनवरी 2020

यूपी के नोयडा के सिद्धार्थ नगर थाने की पुलिस ने शाहपुर ओपी क्षेत्र में एक साइबर अपराधी के घर पर छापेमारी की। अपराधी भाग निकला। पुलिस ने उसके घर की संपत्ति कुर्क कर ली। उसके विरुद्ध सिद्धार्थ नगर थाने में धोखाधड़ी के मामले में कांड संख्या 27/18 दर्ज था।

29 जनवरी 2020

हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने पतंजलि कंपनी का एजेंसी देने के नाम पर 15 लाख की ठगी मामले में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ पंचायत की भवानीबिगहा गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 9.97 लाख बरामद कर लिये गये।

01 फरवरी 2020

हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने लॉटरी में लग्जरी कार निकलने के नाम पर 16.50 लाख रुपये की ठगी मामले में शाहपुर के पार्वती गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1.05 लाख कैश, चार मोबाइल, लैपटॉप, सिम व एटीएम कार्ड आदि बरामद किये गए।

04 फरवरी 2020

हिमाचल पुलिस ने लॉटरी निकलने का झांसा देकर धोखाधड़ी के आरोप में वारिसलीगंज थाने के मकनपुर गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश के चम्बा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था।

05 फरवरी 2020

राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने रजौली में छापेमारी कर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उसरी गांव के साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान के जोधपुर थाने में मामला दर्ज था।

05 जून 2020

पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी गांव से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, व एक अपाची बाइक बरामद की गयी। साथ ही विभिन्न राज्यों के ठगी का शिकार लोगों के नाम व मोबाइल नंबर आदि बरामद किये गए।

04 जुलाई 2020

यूपी पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत के कांधा गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध यूपी के फैजाबाद जिले के अयोध्या नगर थाना समेत अन्य थानों में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लाखों की हेराफेरी कर लेने के कई मामले दर्ज थे।

30 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ पुलिस ने डीआरडीओ के रिटायर वैज्ञानिक से 14.5 लाख ठगी मामले में वारिसलीगंज के चकवाय बलवापर व मीरबिगहा में छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 05.23 लाख कैश,दो लैपटॉप,19 मोबाइल,18 एटीएम कार्ड, सिम, पासबुक जब्त किये गए।

19 दिसम्बर 2020

तेलंगाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प का लाइसेंस दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में तीन साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की ठेरा पंचायत के जलालपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध 13.30 लाख की धोखाधड़ी मामले में गुद्दीपल्ली थाना में कांड संख्या 103/20 दर्ज था।

22 दिसम्बर 2020

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार लाख कैश, 12 मोबाइल, 06 एटीएम कार्ड और विभिन्न राज्यों के ठगी के शिकार लोगों के नाम व मोबाइल नंबर बरामद किए हैं।