बिहार में लीजिये जू सफारी का मजा, सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण

0

नालंदा : बिहार के लोगों को अब वाइल्‍ड लाइफ जू सफारी का मजा मिल सकेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 फरवरी यानी बुधवार को राजगीर में वन्यप्राणी (जू) सफारी का लोकार्पण किया। उद्घाटन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्‍होंने एक-एक चीज को गहन तरीके से देखा और अधिकारियों से हर मसले पर जानकारी ली।

उद्घाटन सत्र के उपरांत सीएम नीतीश समेत तमाम नेता विशेष बस से जू सफारी का मुआयना करने निकल गए। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों से यहां रखे गए जंगली जानवरों के बारे में जानकारी ली साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों के बारे में भी जायजा लिया।

swatva

दिखेंगे 5 तरह के वन्यप्राणी

यह देश का ऐसा पहला (जू) सफारी है जिसमें 5 तरह के वन्यप्राणी दिखेंगे। लगभग 176 करोड़ की लागत से बने इस 191.12 हेक्टेयर वाले जू सफारी का पर्यटक शीशा बंद गाड़ी में बैठ कर आनंद उठा सकेंगे।

इस जू सफारी में लोगों को शेर, बाघ, हिरण और भालू सहित कई तरह के जंगली जीव अपने प्राकृतिक आवास में भ्रमण करते नजर आएंगे। पर्यटक विशेष किस्म के वाहनों पर सवार होकर इन जंगली जानवरों को काफी नजदीक से देख सकेंगे। इतने खतरनाक जानवर को पिंजरे के बाहर देखना बेहद ही आनंददायक होगा।

जू सफ़ारी में पांच जोन बनाए गए

इस जू सफ़ारी में पांच जोन बनाए गए हैं जिसमें शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, चीता व सांभर के साथ-साथ पक्षियों के लिए एक एवियरी तथा तितलियों का एक पार्क भी शामिल है. हर जोन को 30 फीट ऊंचे ग्रिल से घेरा गया है।प्रत्येक जोन में डबल इंट्री गेट के साथ ही पांच रिटायरिंग रूम भी हैं जो पर्यटकों के लिए बनाये गये हैं।इसके अलावा भी पर्यटकों के लिए यहां कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

वैभवगिरी पर्वत पर माइक्रो टेलीस्कोप लगाने की तैयारी

इसके साथ ही साथ ज़ू सफारी में आने वाले पर्यटकों को जानवर आसानी से दिख सकें इसके लिए भी विशेष उपाय किए गए हैं। जानवरों को विचरण करते हुए दिखाने के लिए वैभवगिरी पर्वत पर माइक्रो टेलीस्कोप लगाने की तैयारी है। इसके अलावा, जैसे ही ज़ू सफारी में पर्यटक आएंगे उनको प्रवेश द्वार पर ही टिकट काउंटर मिलेगा जहां से टिकट से ले सकेंगे।

ज़ू सफारी में उच्चस्तरीय जानवरों का अस्पताल भी उपलब्ध

वहीं, ओरिएंटेशन सेंटर, इंटरप्रेशन सेंटर, ऑडिटोरियम और एम्फीथियेटर भी बनाए गए हैं। साथ ही पर्यटकों के लिए प्रतीक्षालय और चाय-नाश्ते के लिए रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा ज़ू सफारी में उच्चस्तरीय जानवरों का अस्पताल भी बनाया गया है। यहां अगर किसी जानवर की तबीयत खराब होती है तो तुरंत उसका इलाज किया जा सकेगा।

गौरतलब हो कि इससे पहले वर्ष 2017 की 17 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के सोनागिरी पर्वत की तराई में वाइल्ड लाइफ जू सफारी का शिलान्यास किया था। 191 हेक्टेयर में फैले जू सफारी की निर्माण लागत 177 करोड़ आई है। नेचर सफारी के बाद यह राजगीर का दूसरा बड़ा आकर्षण होगा। यह प्रोजेक्ट 2020 में ही पूरा हो जाना था परंतु कोरोना संक्रमण व लाकडाउन के कारण देर हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here