Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट स्वास्थ्य

राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्नातकोत्तर के सभी विभागों में होगा नामांकन

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, भारत सरकार, आयुष मंत्रालय द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना को सभी 14 विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन की अनुमति दी गयी है। मंगल ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि राज्य के आयुष प्रक्षेत्र के चिकित्सा जगत के लिए अत्यंत ही हर्ष की बात है कि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पटना को सभी 14 विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन की अनुमति प्रदान की गयी है।

नामांकन हेतु विभागवार सीटों की विवरणी :-

पांडेय ने कहा कि इन सीटों के अलावा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना को स्नातक पाठ्यक्रम में भी 125 सीटो पर नामांकन की अनुमति भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, भारत सरकार, आयुष मंत्रालय द्वारा दी गयी है। इस तरह स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में क्रमश 125 एवं 85 सीटों पर नामाकन की अनुमति प्राप्त करने वाला भारत का पहला संस्थान राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना है, जो बिहार के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दोहराता है। यह बिहारवासियों के लिए गौरवान्वित होने का क्षण है।