सीमा पर अवैध कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

0

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर मंगलवार को मधुबनी उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बॉर्डर का निरीक्षण कर नेपाल से हो रही शराब की तस्करी और ड्रग्स पर नकेल कसने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की। इस दौरान हरलाखी थाना पुलिस, गंगौर एसएसबी व साहरघाट पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सीमा स्तंभ संख्या 288 से 219/14 तक ड्रोन कैमरा को घुमाया गया।

उत्पाद विभाग की सुपरिटेंडेंट गणेश प्रसाद ने बताया कि सरकार के निर्देश पर इंडो नेपाल बोर्डरों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य शराब की तस्करी समेत कई अन्य प्रकार के ड्रग्स व नशीली पदार्थ को रोकने के साथ साथ कार्रवाई करना है। उन्होंने बताया कि नेपाल की खुली सीमा से जुड़े विभिन्न पगडंडियों से छोटे स्तर पर शराब की तस्करी होती है। रात्रि में तस्करों के द्वारा नेपाल से शराब लाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में एकत्रित किया जाता है और मौके का लाभ उठाकर उसे भारतीय प्रभाग में लाने का प्रयास किया जाता है।

swatva

बताया कि इंडोनेपाल बॉर्डर क्षेत्र से होने वाली शराब की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे. मौके पर गंगौर कैम्प इंचार्ज सह असिस्टेंट कमांडेंट मल्लू राम चौहान, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, सुनील कुमार, एसआई उपेन्द्र कुमार समेत कई पुलिस बल समेत एसएसबी जवान मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here