मोदी के रहते देश सुरक्षित, घर में हो रहे सिविल वार के बारे में चिंता करें लालू- सुमो

0

पटना : भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के छात्र नेताओं का समर्थन किया था और अब वे कर्नाटक के हिजाब मुद्दे को फैलाने की साजिश से हमदर्दी दिखा रहे हैं।

वे वोटबैंक के लिए सिविल वार तक की धमकी दे रहे हैं, जबकि ऐसे विचारों को जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। देश आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में है, तब कोई सिविल वार की सोच भी नहीं सकता। लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों में छिड़े सिविल वार से निपटने की चिंता करें।

swatva

सुमो ने कहा कि चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यदि ईमानदारी को मूर्खता मानें तो किसी को क्या आश्चर्य होगा? इसी तरह जिस व्यक्ति ने पार्टी के शीर्ष पद 25 साल से कब्जा जमाये रखा, पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया, बेटा-बेटी को एमएलए- एमपी बनवाने में संकोच नहीं किया, वह परिवार को राजनीति से दूर रखने वालों की महानता का मोल क्या समझेगा?जनता ही परिवारवादी राजनीति को खारिज कर सकती है।

ज्ञातव्य हो कि लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार की नीतियों के वजह से देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए समाजवादी विचारधारा वाले ही लोग उपयुक्त विकल्प हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here