Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विप चुनाव : कांग्रेस ने बताई अपनी इच्छा, कम सीटों पर नहीं होगा समझौता

पटना : बिहार के विपक्षी दलों की एकता में थोड़ी कमी दिखती हुई नजर आ रही है। दरअसल, बिहार में स्थानीय निकाय के लिए 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में दो राजद और कांग्रेस के बीच गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

जहां, एक तरफ राजद सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी ने कांग्रेस से बिना पूछे 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है। तो वहीं, इस बीच अब कांग्रेस ने भी कह दिया है की विधानपरिषद में हम 7 सीटों से कम लड़ने की इच्छा नहीं जताते।

कांग्रेस के तरफ से एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि यदि राजद यह सोचती है कि वह सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, और इसके लिए नाम भी तय कर लिए गए हैं, तो कांग्रेस भी विधानपरिषद में 7 सीटों से कम लड़ने की इच्छा नहीं रखती है।

उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने पहले ही ऐलान किया था कि विधान पार्षदों के चुनाव में हम 7 सीट कांग्रेस को देंगे। उन्होंने कहा हमारे बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी कह दिया है कि हम कम से कम 7सीटों पर चुनाव लडेंगे।

यह उनका अंदुरूनी मामला

कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि राजद यदि उम्मीदवार घोषित करने की बात कह रही है, तो यह उनका अंदुरूनी मामला है। इस पर मुझे कुछ नहीं बोलना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैसे उम्मीदवार उतारेगा इसमें हम लोगों का सहयोग होगा। कोई अगर कुछ कहता है तो वह अलग बात है हमारे पास बेहतर उम्मीदवार है।

बहरहाल, जहां तक राजद और कांग्रेस के बीच सीट को लेकर चल रही इस बयानबाजी के और फॉर्मूले की बात है तो वह अभी भी पार्टी आलाकमान के हाथ में है। कांग्रेस के तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी जो भी निर्णय लेंगे, वह बिहार इकाई को मंजूर होगा। वहीं, राजद के तरफ यह इस पर जो आधिकारिक निर्णय होगा वह अभी भी लालू के हाथों ही होगा।