टैक्सपेयर्स को राहत, ITR भरने की समय सीमा बढ़ी

0

केंद्र सरकार ने एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर भरने की समय सीमा को तीन महीने बढ़ाकर 15 मार्च, 2022 कर दिया है। यानी अब टैक्सपेयर्स असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए 15 मार्च 2022 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण टैक्सपेयर्स को हो रही कठिनाइयों के चलते समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। साथ ही विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट की ई-फाइलिंग में आने वाली समस्याओं के कारण समय सीमा भी बढ़ा दी गई है।

विदित हो कि एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर भरने की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी। लेकिन लाखों टैक्सपेयर्स ने आईटीआर नहीं भरा था। उस समय टैक्सपेयर्स इस उम्मीद में थे कि बीते साल की तरह इस बार भी आईटीआर भरने की लास्ट डेट को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन, जीएसटी परिषद की बैठक के बाद राजस्व सचिव तरुण बजाज ने साफ कहा था कि ITR भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है और फिलहाल इसे आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here