सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी से सामने आएगा PM की सुरक्षा को खतरे में डालने की नीयत का सच
पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की जाँच के लिए रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति गठित करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय है। इससे जल्द ही यह सच जनता के सामने आएगा कि प्रधानमंत्री के जीवन को संकट में डालने वाली घटना महज प्रशासनिक चूक थी या बड़ी राजनीतिक साजिश?
सुमो ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की 5 जनवरी की रैली को विफल करने और और उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया था। चन्नी सरकार के अफसरों ने सुरक्षा संबंधी ब्लू-बुक का पालन नहीं किया था और न मुख्य सचिव और डीजीपी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के रूट पर अचानक प्रदर्शनकारी कैसे आ गए और यदि ऐसा हुआ तो कोई वैकल्पिक मार्ग क्यों नहीं सुनिश्चित किया गया? ऐसे जिन गंभीर सवालों से राज्य सरकार की नीयत पर संदेह पैदा हो रहे हैं, उनका जवाब सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति ही खोज पाएगी।