पटना : कोरोना के प्रसार को देखते हुए बिहार विधान परिषद सचिवालय को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। इस दौरान किसी भी समिति की बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। जारी आदेश पत्र के अनुसार 11 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक परिषद सचिवालय बंद रहेगी। इसके बाद 17 जनवरी को फिर से खोला जाएगा और सभी समितियों की बैठक पुनः शुरू होगी।
इसके अलावा सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे और अपना फोन चालू रखेंगे। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर विधानसभा पहले से ही बंद है।
ज्ञातव्य हो कि बीते दिन बिहार में कोरोना के 5022 नए मरीज मिले थे। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के 16897 मामले सक्रिय हैं। राजधानी पटना में बीते दिन 2018 नए मामले सामने आए थे।