पटना : आरआरबी एनटीपीसी (RRB-NTPC) परिणाम को लेकर पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल में हुए आंदोलन को लेकर खान सर को आंदोलन उसकाने को लेकर नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा गया था। अब इस मामले में खान सर देर रात पत्रकार नगर थाने में उपस्थित हुए। पुलिस ने खान सर से पूछताछ की और नोटिस पर हस्ताक्षर करवाया।
इसके बाद पुलिस ने खान सर को हिदायत देते हुए कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाए, तब तक आप बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में नहीं जा सकते हैं। साथ ही सबूत के साथ निष्पक्षता बरतने को कहा गया है। खान सर ने भी पुलिस को जांच में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि पटना के डीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा था कि यह छात्रों को उकसा कर किया गया आंदोलन है। इसको लेकर प्रशासन वैसे कोचिंग संस्थाओं पर नजर बनाए है, जो छात्रों को भड़काकर आंदोलन करवा रहे हैं। पटना जिला प्रशासन ने ऐसे कोचिंग संस्थानों के ऊपर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी थी। जो किसी न किसी तरह से छात्रों को उकसा रहे थे।
ज्ञातव्य हो कि 24 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल में रेलवे अभ्यर्थियों ने करीब 5 से 6 घंटे तक परिचालन को बाधित किया था, जिसके बाद पटना के डीएम ने कहा था कि हम लोग विधि व्यवस्था बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। कई कोचिंग संस्थानों पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। साथ ही कई छात्रों पर एफ आई आर दर्ज की गई है और वीडियो फुटेज के माध्यम से सभी को चिन्हित किया जा रहा है।
बता दें कि खान सर पर कार्रवाई की बात सामने आने के बाद कई नेताओं ने इसे गलत बताया था, जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हैं।




