Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

गायघाट बालिका गृह कांड को लेकर अधीक्षिका वंदना गुप्ता और अन्य पर FIR दर्ज, जांच शुरू

पटना : गायघाट बालिका गृह कांड मामले को लेकर फजीहत होने के बाद FIR दर्ज किया गया। FIR गायघाट राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह में रहने वाली दूसरी युवती के बयान के आधार पर  महिला थाने में अधीक्षिका वंदना गुप्ता व अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधीक्षिका वंदना गुप्ता और अन्य के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी की जांच महिला थाने की थानाध्यक्ष किशोरी सहचरी करेंगी। गंभीर आरोपों में घिरी वंदना गुप्ता के खिलाफ दर्ज केस संख्या 13/2022 में आइपीसी की धारा 354 ए व 450 लगायी गयी है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू हो चुकी है। पूछताछ के दौरान जो साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि दूसरी युवती का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बताती है कि पहली लड़की ने जो आरोप लगाए हैं, वो सही बात है। जबसे यहां की अधीक्षिका वंदना गुप्ता बनी हैं, तब से माहौल बिगड़ने लगा है। युवती आगे कहती है कि हमारी उम्र 18 साल हो चुकी है, फिर भी मुझे बाहर नहीं निकाला जा रहा। इसके अलावा युवती ने कहा था कि बालिका गृह में बाहरी लड़कों को बुलाया गया था। इसके बाद लड़कियों और वंदना गुप्ता की बीच मारपीट भी हुई थी।

मालूम हो कि बालिका गृह की पहली लड़की ने वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कही थी कि अधीक्षिका द्वारा गलत काम करने का दवाब बनाया जाता है। सुंदर लड़कियां मैडम की प्यारी होती हैं, जो बात नहीं मानती, उसका शोषण किया जाता है।

बता दें कि इस मामले को लेकर पटना उच्चन्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए युवती के बयान पर FIR दर्ज नहीं होने पर पुलिस और समाज कल्याण विभाग को फटकार लगाई थी।