टीकाकरण बहुत जरूरी, पंचायत प्रतिनिधि लोगों को करें जागरूक- चौबे

0
Ashwini Kumar Chaubey addressing the webinar

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने संसदीय क्षेत्र में ली कोविड की मौजूदा स्थिति की जानकारी

बक्सर : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने संसदीय क्षेत्र बक्सर, कैमूर एवं रोहतास जिले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति व इससे निपटने की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने जिला, प्रखंड एवं गांव स्तर पर जिला प्रशासन की तैयारियों से अवगत हुए। मौजूदा समय में ओमीक्रोन के मामले सहित कोरोना के पूरे देश में मरीज अधिक बढे हैं। बिहार में भी तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने बक्सर सहित अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा में मौजूदा तैयारियों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की है।

swatva

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने आईसीयू, बेड, वेंटिलेटर की स्थिति व ऑक्सीजन बेड, दवाइयों तथा टीकाकरण की मौजूदा स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां बेहतर हो, लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए। साथ ही जागरूकता पर विशेष बल दिया जाए। चौबे ने टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति से भी अवगत हुए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कोई भी कमी ना हो। उन्होंने जिला स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन बेड आदि की भी जानकारी प्राप्त की।

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। मेरे कार्यालय से भी अधिकारी लगातार जिले के उच्च अधिकारियों के संपर्क में है। किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना को लेकर जो प्रोटोकॉल बनाया गया है। उसे हर हाल में सभी को पालन करना है। सतर्कता बहुत जरूरी होती है। मास्क जरूर सभी पहनें। नियमित रूप से हाथों की सफाई करते रहें। 2 गज की दूरी का जरूर ख्याल रखें। अभी तक जो टीका नहीं लगवाए हैं, वे जरूर टीका केंद्रों पर जाकर टीकाकरण कराएं। टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। जिले में टेस्टिंग एवं टीकाकरण की स्थिति से भी अवगत हुए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे लोगों को जागरूक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here