आनन-फानन में ट्रांसफर होने के बाद अब मगध प्रक्षेत्र के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा, गया के पूर्व डीएम अभिषेक कुमार और गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के विरूद्ध मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने इन तीनों के विरुद्ध जांच शुरू की है।
सूत्रों से मिली जानकारी और चर्चाओं के अनुसार इन अधिकारियों ने अपने पद का जमकर दुरूपयोग किया है। इसलिए गृह विभाग के आदेश पर SVU की दो टीमों का गठन किया गया है। इन दोनों टीमों ने गया का दौरा भी कर लिया है, जहाँ अधिकारियों के खिलाफ साक्ष्य भी मिले हैं और इसकी गहन जांच पड़ताल जारी है।
वहीं, गया के तत्कालीन डीएम अभिषेक कुमार पर लगी आरोपों की जाँच की जा रही है। अभिषेक कुमार पर शराबबंदी कानून में ढील, अवैध खनन, आर्म्स लाइसेंस समेत अन्य विभागीय कार्यों में पद के दुरूपयोग का मामला सामने आया है। जिसके विरूद्ध जांच की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि इन अधिकारियो को आनन-फानन में गया से हटाया गया था। तबादला करते हुए मगध प्रक्षेत्र के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा और गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार को मुख्यालय में अटैच किया गया था, जबकि अभिषेक कुमार को बुडको के MD के पद से हटाते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद में परामर्शी नियुक्त किया गया था।
जांच को लेकर डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (एस के सिंघल) और विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खां ने जांच की बात कहते हुए आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है।