पटना : कोरोना के मामले में बढ़त देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। साथ ही लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी है। जिसके लिए पटना जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है।
नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा। इसी क्रम में गुरुवार रात नियमों का उल्लंघन कर रात 8:00 बजे के बाद दुकान खुले रखने वाले कई दुकानदारों पर कर्रवाई की गई। इसी दौरान 15 दुकानों को सील कर 32 लोगों को बिना मास्क का पकड़ा गया है। जिनसे जुर्माना वसूला गया। वहीं 58 वाहन चालकों से कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर 91200 का जुर्माना वसूला गया।
जिलाधकारी के अनुसार लोगों को जागरूक करने के लिए पटना में धावा दल लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है। बिहार में लगतार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 04 जनवरी को जारी कोविड गाइडलाइन में संशोधन करते हुए अब 07 जनवरी से 21 जनवरी तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं।