Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज मुजफ्फरपुर

दो गिरफ्तार शराबी कोरोना पॉजिटिव, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी कोरेंटाइन

पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर सख्त कानून लागू है साथ ही जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पीने वाले और शराब कारोबारी दोनों पर पुलिस की गिद्ध निगाह जारी है। फिर भी शराबी और शराब कारोबारी शराब पीने और बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच एक मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने की है जहां पुलिस ने दो शराबी युवक को पकड़ा। जब दोनो का कोरोना टेस्ट कराया गया तो दोनो पॉजिटिव पाया गया।

पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी में थी। लेकिन, उससे पहले दोनों का कोविड टेस्ट सदर अस्पताल में कराया गया तो पाया गया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थानेदार ने एसकेएमसीएच (SKMCH) अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई, तो उन्होंने कहा कि कहा कि दोनों को थाना में रखना उचित नहीं है और छोड़ा भी नहीं जा सकता है। क्योंकि दोनों नशे में पकड़े गए हैं। इन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया जाय। अधीक्षक के आदेश पर देर रात तक दोनों को थाना में ही अलग-अलग कमरे में रखा गया।

साथ ही दोनों के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी खुद को आइसोलेट कर लिया है। खासकर जो उनके संपर्क में आए थे। जहां सभी का आज पुलिसकर्मी सहित थानेदार का भी जांच करवाया जायेगा।