BJP सांसद का हमला, कहा- मुख्यमंत्री बनने के बाद बारगेनिंग कर रहे नीतीश, फार्मूला बनाकर बदला जाए CM

0

पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता और लोकसभा सदस्य छेदी पासवान ने केंद्रीय आलाकमान से आग्रह करते हुए नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला है। छेदी पासवान ने कहा कि अब भाजपा को बिहार की सत्ता में बराबर का भागीदार बनना होगा। इसके अलावा सांसद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री बने रहने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी समझौता कर सकते हैं।

सांसद छेदी पासवान ने कहा कि सबसे बड़ा दल होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कोई भी काम ढंग से नहीं हो रहा है। इसलिए, मेरा केंद्रीय आलाकमान से आग्रह है कि बिहार में सत्ता का बंटवारा ढाई-ढाई साल का हो, ढाई साल सीएम जदयू का और ढाई साल भाजपा का होगा, तभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी का मनोबल बरकरार रहेगा।

swatva

सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके पार्टी के नेता भाजपा के साथ बारगेनिंग कर रह हैं। जब केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है, तो फिर जिद करना कहां तक उचित है। विशेष राज्य के दर्जे को लेकर पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार किसी एक राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देकर अन्य राज्यों के साथ भेदभाव नहीं कर सकती है। ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना अनुचित होगा, जबकि प्रधानमंत्री मोदी बिहार को विशेष पैकेज दे चुके हैं और इसका लाभ बिहार वासियों को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here