PM की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की घटना दुखद, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई- CM नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक की घटना दुखद है। सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने के कारण प्रधानमंत्री को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस दिल्ली लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की चूक चिंताजनक, निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराना राज्यों का दायित्व है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। प्रावधानों के अनुसार पंजाब सरकार को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए था। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे ध्यान में रखते हुये जांचोपरांत दोषी लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मसले को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सह बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिन्तनीय है। इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जाँच जरूरी है ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके तथा आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
विदित हो कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब में बड़ी चूक सामने आई थी। फिरोजपुर में एक रैली में शामिल होने जाते वक्त हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर पीएम मोदी के काफिले को लगभग 20 मिनट तक एक भीड़ ने जबरन रोके रखा। उस समय पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा था। वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी।