Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

पीजी में नामांकन संपन्न होने के बाद पीयू में कराए जाएंगे छात्र संघ चुनाव

पटना : पटना विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पूर्व में फरवरी में प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव मार्च में कराए जाने की चर्चा है। मार्च में चुनाव कराए जाने को लेकर यह कारण बताया जा रहा है कि अभी पटना विश्वविद्यालय में सिर्फ स्नातक में नामांकन संपन्न हुआ है, पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जारी है इसलिए चुनाव में विलंब हो रही है।

विश्वविद्यालय ने अनुमान जताया है कि 15 फरवरी तक पीजी में नामांकन कार्य पूर्ण होने की संभावना है। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी और मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे।

कोरोना महामारी की वजह से सत्र विलंब होने के कारण पटना विश्वविद्यालय में पीजी के अभ्यर्थियों की परीक्षा इसी माह संभावित है। पुराने सत्र वाले छात्र इस चुनाव में वोटिंग करेंगे या नहीं, इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से लीगल सलाह मांगी गई है। इसके अतिरिक्त लॉ कालेज में छात्रों का नामांकन नहीं हुआ है।

पटना विवि के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि की ओर से कवायद की जा रही है। कुछ तकनीकी मामले को लेकर लीगल सलाह ली जा रही है। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। तब तक पीजी में नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि बीते छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जॉब का कब्जा हुआ था। वहीं, अन्य पदों पर अलग-अलग छात्र संगठनों को जीत मिली थी।