PM मोदी की सुरक्षा मामले में इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर घिरी चन्नी सरकार, जानकारी मिलने के बाद भी नहीं दिखाई गंभीरता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में चूक को लेकर जांच जारी है। जांच जैसे-जैसे प्रगति पर है, उसी तरह अंदर की बातें सामने आ रही है। इस मामले को लेकर बड़ी बात सामने आई है। जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार चन्नी सरकार इंटरनल सिक्योरिटी मेमो से ही घिर गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के ADGP लॉ एंड ऑर्डर ने तीन बार चन्नी सरकार को किसानों के धरने से रोड ब्लॉक होने के बारे में चेताया था। पुलिस को डायवर्जन प्लान बनाने के लिए कहा गया था। इसको लेकर 1 जनवरी, 3 जनवरी और 4 जनवरी को निर्देश दिया गया था, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
ज्ञातव्य हो कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब में बड़ी चूक सामने आई थी। फिरोजपुर में एक रैली में शामिल होने जाते वक्त हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर पीएम मोदी के काफिले को लगभग 20 मिनट तक एक भीड़ ने जबरन रोके रखा। उस समय पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा था। वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी।
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
इसके बाद पीएम की फिरोजपुर रैली को रद कर दिया गया। गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। केंद्र सरकार ने इस संबंध में पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।