बिहार में यूरिया खाद की भारी किल्लत, उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से मिले रामकृपाल

0

पटना : पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से मिलकर बिहार में यूरिया खाद की भारी किल्लत का मामला उठाया और मांग पत्र सौंपा।

मंडाविया को लिखे पत्र में रामकृपाल ने कह कि मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र के पालीगंज, दुल्हिन बाजार, बिक्रम, नौबतपुर, मसौढ़ी, धनरुआ, पुनपुन, बिहटा, मनेर, दानापुर और फुलवारीशरीफ प्रखंडों में काफी मात्रा में रबी की खेती होती है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों ने यूरिया खाद के अनुपलब्धता के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया है।

swatva

जब कृषि विभाग बिहार सरकार से इस संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि बिहार सरकार के डिमांड के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया का सप्लाइ नहीं हो पा रहा है। किसान भाइयों के तरफ से लगातार दूरभाष पर संदेश प्राप्त हो रहा है कि यूरिया का भारी संकट है। यह संकट सिर्फ मेरे संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में बरकरार है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि बिहार में यूरिया  की किल्लत को देखते हुए बिहार सरकार के डिमांड के अनुसार यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here