बिहार में रेलवे द्वारा विकास कार्यों पर 1,132 करोड़ औसत प्रति वर्ष आवंटन की तुलना में 2014-19 में 3,061 करोड़ आवंटन
पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहटा-औरंगाबाद (120 कि0मी0) नई रेल लाइन परियोजना को 2007-08 के बजट में शामिल किया गया था और 2007 में पालीगंज में इसका शिलान्यास किया गया था। मौजूदा परियोजना की लागत 4075 करोड़ है तथा इसके अंतर्गत 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
मंत्री ने बताया कि इस समय परियोजना के कार्यान्वयन को आरा-सासाराम लाइन तथा पटना- गया दोहरी लाइन पर उपलब्ध मार्गों की दृष्टि से निम्न प्राथमिकता में रखा गया है। मंत्री ने आगे बताया कि 2009-14 के दौरान बिहार में जहां रेलवे द्वारा विकास कार्यों पर 1,132 करोड़ औसत वार्षिक बजट आवंटन था, वह बढ़कर 2014-19 में 170% की वृद्धि के साथ 3,061 करोड़ प्रति वर्ष है। साथ ही वर्ष 2020-21 में 4,489 करोड़ तथा 2021-22 में 5,560 करोड़ बजट मुहैया कराया गया है।